रास्ते में गंदगी और कीचड़ से परेशान लोगों का प्रदर्शन

खुर्जा क्षेत्र के गांव किसवागढ़ी में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी फैल रही है। इसके कारण गांव के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नालियों का गंदा पानी रास्ते में भर रहा रहा है। कीचड़ और गंदगी के कारण लोगों का निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कई बार इसकी शिकायत भी प्रशासनिक अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 11:02 PM (IST)
रास्ते में गंदगी और कीचड़ से परेशान लोगों का प्रदर्शन
रास्ते में गंदगी और कीचड़ से परेशान लोगों का प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा क्षेत्र के गांव किसवागढ़ी में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी फैल रही है। इसके कारण गांव के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नालियों का गंदा पानी रास्ते में भर रहा रहा है। कीचड़ और गंदगी के कारण लोगों का निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कई बार इसकी शिकायत भी प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में गंदगी के कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और शिकायतों के बाद भी नालियों की सफाई करने के लिए कोई कर्मी भी नहीं आता है। समस्याओं को लेकर मंगलवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी