सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों को शुरू करने की मांग

खुर्जा में सभी सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों को शुरू करने की मांग करते हुए भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र सुनवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:51 PM (IST)
सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों को शुरू करने की मांग
सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों को शुरू करने की मांग

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा में सभी सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों को शुरू करने की मांग करते हुए भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र सुनवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले कार्यकर्ता एकत्र होकर तहसील में पहुंच गए। जहां उन्होंने बताया कि किसान गेहूं क्रय केंद्रों पर काफी दिनों से पड़े हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी उनके गेहूं की तुलाई नहीं हो सकी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी आंधी व बरसात में किसान गेहूं को लेकर क्रय केंद्रों पर खुले में रहने को मजबूर हैं। साथ ही गेहूं क्रय केंद्रों को बंद करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन क्रय केंद्रों के पास गेहूं रखने की उचित व्यवस्था है। उन क्रय केंद्रों को चालू करा दिया जाए। नगर में मंडी समिति के अंदर जो भी क्रय चल रहे हैं। उनके अलावा चार-पांच क्रय केंद्र और भी चालू कराए जाए। जिससे किसानों के गेहूं की समय से तौल हो सके। उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर शुक्रवार को क्रय केंद्र शुरू नहीं कराए गए, तो शनिवार से संगठन के कार्यकर्ता मंडी में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। साथ ही उन्होंने एसडीएम लवी त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। इसमें देवराज सिंह, विष्णु सिंह, राहुल शर्मा, सतीश कुमार, रामप्रकाश आदि रहे। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

अरनिया : गांव भोगपुर निवासी महिला ने चोरी के मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।

थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी द्रोपदी पत्नी अमरपाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके घेर में अनाज से भरी टंकी रखी थी। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर आठ कुंतल गेहूं चोरी कर लिए। जिसके खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही पीड़िता को शांत रहने के लिए कह दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपित से सांठगांठ कर ली है। अब घर में गेहूं नहीं होने से पीड़िता का परिवार भुखमरी के कगार पर है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी