पिता-पुत्र सहित इरफान के तीन हत्यारोपित गिरफ्तार

जेएनएन बुलंदशहर अगौता पुलिस ने दो दिन पहले हुए इरफान हत्याकांड में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 11:13 PM (IST)
पिता-पुत्र सहित इरफान के तीन हत्यारोपित गिरफ्तार
पिता-पुत्र सहित इरफान के तीन हत्यारोपित गिरफ्तार

जेएनएन, बुलंदशहर :

अगौता पुलिस ने दो दिन पहले हुए इरफान हत्याकांड में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाइसेंसी राइफल, तमंचे-कारतूस आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने इरफान द्वारा बाल काटने से इंकार करने से नाराज होकर घटना को अंजाम देना कबूला है। उधर, एसएसपी ने बताया कि रायफल लाइसेंस धारक को हत्या में 120बी का मुल्जिम बनाया जाएगा।

शुक्रवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 24 नवंबर 2021 को अगौता के गांव शरीफपुर भैसरोली में इरफान पुत्र मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे पुत्र इमरान को घायल कर दिया गया था। घटना में वादी मुस्तकीम ने गांव के ही आरोपित समीर पुत्र शाहिद, शाहिद व आरिफ पुत्र यामीन एवं साकिब पुत्र इश्त्याक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह अगौता थाना प्रभारी अमर सिंह ने एक सूचना पर नामजद आरोपित समीर व शाहिद को गांव सैदपुर के पास सेगना जगतपुर तिराहे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल व एक तमंचे-कारतूस के साथ पकड़ लिया। इसके बाद तीसरे आरोपी आरिफ को भी मुखबिर की सूचना पर शाहरनगर तिराहे से एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि इरफान द्वारा करीब दो माह पहले अपनी सैलून की दुकान बंद कर दी गई थी, क्योंकि आरोपित समीर, शाहिद, शाकिब और आरिफ बाल कटवाने के बाद पैसे नहीं देते थे। घटना वाले दिन 24 नवंबर को आरोपित समीर व शाकिर ने इरफान और उसके भाई इमरान को अपने घर ले जाकर बाल काटने के लिए कहा, जिस पर इरफान ने रुपये न देने की बात कहते हुए बाल काटने से इंकार कर दिया। इस पर नाराज होकर आरोपित समीर ने अपने दादा की लाइसेंसी राइफल लेकर तथा आरोपी शाहिद, साकिब एवं आरिफ तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने इरफान और इमरान को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना में घायाल इरफान की मृत्यु हो गई। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ कर तीनों आरोपितों का चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी