फसल बीमा कंपनी को नोटिस, क्लेम दिलाएगी कृषि विभाग की टीम

जेएनएन बुलंदशहर बे-मौसम बरसात से जनपद के करीब डेढ लाख किसानों की धान की फसल बर्बाद हु़ई है। प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसल के सर्वे के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी के सर्वेयर लापरवाही बरत रहे हैं और क्षेत्रों में जाकर पानी में डूबी फसलों का आंकलन तक नहीं किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:08 PM (IST)
फसल बीमा कंपनी को नोटिस, क्लेम दिलाएगी कृषि विभाग की टीम
फसल बीमा कंपनी को नोटिस, क्लेम दिलाएगी कृषि विभाग की टीम

जेएनएन, बुलंदशहर : बे-मौसम बरसात से जनपद के करीब डेढ लाख किसानों की धान की फसल बर्बाद हु़ई है। प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसल के सर्वे के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी के सर्वेयर लापरवाही बरत रहे हैं और क्षेत्रों में जाकर पानी में डूबी फसलों का आंकलन तक नहीं किया है। ऐसे में सीडीओ के निर्देशन में आठ टीम गठित की गई हैं जो किसानों की शिकायत बीमा कंपनी तक पहुंचाएंगी और इन्हें बर्बाद फसलों का क्लेम दिलाएंगी।

दैनिक जागरण के मंगलवार के अंक में किसानों का दर्द बयां किया था। इसका संज्ञान लेकर सीडीओ अभिषेक पांडेय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जनपद में नामित एग्रीकल्चर इंश्योरेंस आफ इंडिया लि. के क्षेत्रीय प्रबंधक से जनपद में धान किसानों को हुए नुकसान का ब्यौरा मांगा। क्षेत्रीय प्रबंधक के आंकड़ों के अनुसार मात्र 150 किसानों ने ही फसल बर्बाद का दावा किया है। जबकि मात्र 35 किसानों का इस नुकसान में चयन हुआ है। सीडीओ ने कृषि उपनिदेशक धनंजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की और प्रत्येक ब्लाक से किसानों की बर्बाद फसल की शिकायत दर्ज करने और उन्हें बीमा कंपनी तक रजिस्टर्ड कराने की जिम्मेंदारी सौंपी है ताकि किसानों को बारिश से हुई फसल का क्लेम शत-प्रतिशत प्राप्त हो सके।

..

किसान यहां करें संपर्क

जिला कृषि अधिकारी 8626128620, कृषि उपनिदेशक कार्यालय 9219197588, राजकीय कृषि बीज भंडार सिकंदराबाद 8279434869, राजकीय कृषि बीज भंडार अनूपहशहर 9569816959, स्याना 8384827547, दानपुर 9389415234, खुर्जा 7500467616 और शिकारपुर क्षेत्र के किसान 9627739205 पर संपर्क कर खेतों की स्थिति और शिकायत पंजीकरण करा सकेंगे।

....

इन्होंने कहा..

फसल बीमा के लिए अधिकृत क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ निदेशालय को पत्र लिखा गया है। जिले में डेढ लाख से अधिक किसानों की धान की फसल भीगने का अनुमान है। अब कृषि विभाग की टीम को लगाया गया है ताकि किसानों का बर्बाद फसल का क्लेम प्राप्त हो सके।

-अभिषेक पांडेय

सीडीओ।

chat bot
आपका साथी