कुख्यात अनिल दुजाना समेत सात के खिलाफ मुकदमा

जेएनएन बुलंदशहर परचून व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के प्रकरण में पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना और उसके छह गुर्गो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने रंगदारी वसूलने के दौरान पकड़े गए एक बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:07 PM (IST)
कुख्यात अनिल दुजाना समेत सात के खिलाफ मुकदमा
कुख्यात अनिल दुजाना समेत सात के खिलाफ मुकदमा

जेएनएन, बुलंदशहर: परचून व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के प्रकरण में पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना और उसके छह गुर्गो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने रंगदारी वसूलने के दौरान पकड़े गए एक बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

चौधरीबाड़ा बाजार स्थित परचून व्यापारी त्रिलोक चंद गर्ग उर्फ चुनमुन ने सोमवार देर रात कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी मोहल्ले में दूसरी दुकान का निर्माण चल रहा है। 16 अक्टूबर की दोपहर वह दुकान पर थे, तभी दो युवक आए और कहा कि उन्हें कुख्यात अनिल नागर दुजाना भाई ने भेजा है। पहले एक करोड़ दो, इसके बाद ही दुकान का निर्माण करो। बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। 18 अक्टूबर की शाम चार बजे पांच लोग दुकान पर पहुंचे और एक करोड़ की मांग करते हुए राहुल नामक युवक को देने को कहा। इसी दौरान बदमाशों ने किसी को नितिन प्रधान बताते हुए व्यापारी की फोन पर बता कराई और फिर वीडियो कालिंग से अनिल दुजाना के नाम से एक करोड़ की रंगदारी राहुल को शीघ्र देने की बात कही। इस दौरान दो बदमाश राहुल नामक बदमाश व दो साथियों को निर्माणधीन दुकान में बैठाकर रुपयों का इंतजाम करने की बात कहकर चले गए। इस बीच दुकान पर काम करने वाले दो लोगों ने राहुल को पकड़ लिया, जबकि उसके साथी भाग गए। इंस्पेक्टर जयकरन सिंह ने बताया कि कुख्यात अनिल दुजाना समेत उसके गुर्गे सचिन, राहुल निवासीगण मिलक खटाना थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर, अनुज निवासी लुहारली, नितिन निवासी बंबागढ़ समेत दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को राहुल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अनिल दुजाना पर रंगदारी, हत्या, हत्या के प्रयास आदि के चालीस से अधिक के मुकदमें दर्ज हैं। राहुल से एक तमंचा और कारतूस मिला है। राहुल का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी