तीन स्थानों पर शिविर लगाकर 700 लोगों को लगा कोविड का टीका

कोरोना संक्रमण न हो इसके लिए अस्पताल व मोहल्लों में कैंप लगाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान युवाओं की संख्या अधिक रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:48 PM (IST)
तीन स्थानों पर शिविर लगाकर 700 लोगों को लगा कोविड का टीका
तीन स्थानों पर शिविर लगाकर 700 लोगों को लगा कोविड का टीका

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण न हो इसके लिए अस्पताल व मोहल्लों में कैंप लगाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान युवाओं की संख्या अधिक रही। इस दौरान अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

कोरोना संक्रमण से सबको बचाया सके इसके लिए शासन के निर्देश पर अस्पताल व मोहल्लों में जगह जगह कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओर से मंगलवार को तीन मोहल्लों में टीकाकरण के लिए कैंप लगाया गया। मोहल्ला मंडी हरदेव में आयोजित कैंप 200 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक की उम्र के 142 लोगों को तथा 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 58 लोगों को टीका लगाया गया। इसी क्रम में मोहल्ला चौधरी खेल में 150 लोगों को टीका लगाया गया जिसमें 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की उम्र के 105 लोगों को तथा 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 45 लोगों को टीका लगाया गया। तीसरे मोहल्ला शेखान में 150 लोगों को टीका लगा जिसमें 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक की उम्र के 109 लोगों को तथा 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 41 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इससे अलग अस्पताल परिसर में आए 200 लोगों को टीकाकरण किया गया। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी डा. आंनद कुमार ने बताया कि कोविड के टीकाकरण के लिए अस्पताल सहित नगर के प्रत्येक मोहल्ले में कैंप लगाए जा रहे है जिन लोगों को अभी तक कोविड का टीका नही लगा है वे कैंप में पहुंचकर व अस्पताल में आकर कोविड का टीका लगवा सकते है।

chat bot
आपका साथी