जिले में कोरोना एक्टिव केस बचे 187, नए मरीज 11

जेएनएन बुलंदशहर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 187 ही रह गए। 24 घंटे में नए संक्रमितों की बात करें तो यह संख्या 11 है जबकि इस दौरान 27 मरीज स्वस्थ हो गए। जिले में अब तक 200019 मरीज इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:20 PM (IST)
जिले में कोरोना एक्टिव केस बचे 187, नए मरीज 11
जिले में कोरोना एक्टिव केस बचे 187, नए मरीज 11

जेएनएन, बुलंदशहर:

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 187 ही रह गए। 24 घंटे में नए संक्रमितों की बात करें तो यह संख्या 11 है जबकि इस दौरान 27 मरीज स्वस्थ हो गए। जिले में अब तक 200019 मरीज इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

जिले में कोरोना से 24 घंटे में कोरोना के 11 नए संक्रमित सामने आए। जबकि 27 मरीज स्वस्थ हो गए, जिन्हें छुट्टी दे दी गई। जिले में एक्टिव केस की संख्या 187 रह गई है। जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 200019 हो गई है। जबकि 27 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद यह आंकड़ा 19599 हो गया है, यह सभी मरीज अब अपनों के बीच हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या घटती जा रही है।

चेयरमैन ने किया वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन

जागरण संवाददाता,बुलंदशहर : नगरपालिका परिषद ने शहर के वार्ड नंबर पांच में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया। वैक्सीनेशन कैंप का उदघाटन चेयरमैन मनोज कुमार गर्ग ने किया। शहर के रामा एन्क्लेव में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप का उदघाटन करते हुए चेयरमैन मनोज कुमार गर्ग ने 18 से 45 प्लस की आयु वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशसन कैंप का आयोजन कराया गया है। जिससे शहर के लोगों को वैक्सीनेशन कराने में सहूलियत मिल सके। लोग वैक्सीनेशन कराने के साथ ही अन्य को वैक्सीनेशन को प्रेरित करे। जिससे कोरोना को खात्मे के लिए लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान अजय त्यागी, सभासद सुखदेव शर्मा, अजय कुमार, हरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी