यहां सफाईकर्मी भी मरीजों को बांटता है दवाइयां

कस्बा दौलतपुर कलां के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों के स्वास्थ से किस कदर खिलवाड़ हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:35 PM (IST)
यहां सफाईकर्मी भी मरीजों को बांटता है दवाइयां
यहां सफाईकर्मी भी मरीजों को बांटता है दवाइयां

ऊंचागांव: कस्बा दौलतपुर कलां का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर पिछले चार साल से किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। इसके कारण मरीजों को झोलाछाप का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है। अस्पताल आने वाले मरीजों का उपचार भी भगवान भरोसे है। यहां पर मरीजों को दवा वितरण की जिम्मेदारी अस्पताल के सफाईकर्मी सौंपी गई है।

कस्बा दौलतपुर कलां के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों के स्वास्थ से किस कदर खिलवाड़ हो रहा है। इसकी बानगी मंगलवार को अस्पताल पर देखने को मिली। जहां पर मरीजों की उपचार के लिए कतार लगी हुई थी और उन्हे दवा का वितरण अस्पताल का सफाईकर्मी कर रहा था। मौके पर मौजूद कुनाज, शरीफ, विमला, रूकसार, शमीना, रहमान आदि मरीजों ने हंगामा करते हुए बताया कि पिछले चार साल से अस्पताल पर किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है। यहां पर कभी वार्ड ब्वाय तो कभी सफाईकर्मी मरीजों का उपचार करता है। हद तब हो गई जब मंगलवार को फार्मासिस्ट मरीजों को दवा लिख रहा था और सफाईकर्मी मरीजों को दवा दे रहा था। मरीजों ने सफाईकर्मी पर नशे में होने का आरोप भी लगाया। इसे लेकर मरीज भड़क गये और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने पर कर्मी ने दवाइयां बांटना बंद कर दिया और वहां से चला गया। इसके बाद दर्जनों मरीजों को बिना दवाई के ही घर लौटना पड़ा। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. सुनील कुमार से संपर्क नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी