सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

शहर के शिवाजीनगर छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:51 PM (IST)
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

बुलंदशहर, जेएनएन। शहर के शिवाजीनगर छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शनिवार को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।

विद्यालय के भैया बहनों द्वारा प्रतीक रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाई। सभी भैया और बहनों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने कहा कि सशक्त व संयुक्त भारत की नीव सरदार वल्लभ भाई पटेल के दृढ़ निश्चय, कुशल नेतृत्व के कारण ही हुई। सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता रामकुमार आर्य ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही हुई उन्होंने रियासतों में बैठे हुए भारत का एकत्रीकरण किया। संयोजक लवकेश चौधरी, सभी आचार्य एवं कक्षा नौ से 12 तक के भैया-बहन उपस्थित रहे। उधर जहांगीराबाद के शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज में भी सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन किया गया।

chat bot
आपका साथी