खाटू श्याम के जन्मोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

गुलावठी में पुराना बाजार स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान देर रात तक श्रद्धालुओं ने मधुर भजनों से श्याम प्रभु का गुणगान किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:12 PM (IST)
खाटू श्याम के जन्मोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
खाटू श्याम के जन्मोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

जेएनएन, बुलंदशहर। गुलावठी में पुराना बाजार स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान देर रात तक श्रद्धालुओं ने मधुर भजनों से श्याम प्रभु का गुणगान किया।

श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित संकीर्तन का शुभारंभ इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने ज्योति प्रचंड कर किया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में भजनों पर झूमते हुए हाजिरी लगाई। कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का पालन भी किया। इस दौरान श्याम बाबा का दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा। आरती के बाद श्रद्धालुओं में छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। शिवम कुमार, कार्तिक, पुरु तायल, शुभम गर्ग, अमन कंसल, वैभव, राघव सिघल, नवनीत जिदल, पुलकित, आयुष, मणिक मित्तल, प्रतीक गर्ग, दीपक गोयल, यश, उत्तम आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। प्रेरक विद्यालय बनाने का संकल्प

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी मोहम्मद मजहर आलम ने किया। इस दौरान दो पालियों में सामूहिक शिक्षक संकुल बैठक भी आयोजित की गई।

इसमें प्रथम पाली में मिशन प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। दूसरी पाली में शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारों का प्रदर्शन किया। बैठक में न्याय पंचायत दरियापुर के 72 शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक संकुल डा. सुकीर्ति अग्रवाल ने विज्ञान शिक्षक नवाचार के तहत 'कहानी कार्बन की' प्रस्तुत की। सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने न्याय पंचायत के विद्यालयों को जिले के पहले प्रेरक विद्यालय में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की मासिक पत्रिका प्रयास के प्रथम संस्करण का विमोचन किया गया। इस दौरान यूपीपीएस जिलाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष पंकज गुप्ता, एसआरजी संजीव गौड़, एआरपी ब्लाक बुलंदशहर, फारुख अली, नवनीत कुमार शर्मा, शिखा शर्मा, प्रधानाध्यापिका सलमा रुखसार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी