संग्रह अमीन के साथ अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज

स्याना कोतवाली पुलिस ने संग्रह अमीन के साथ अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 07:34 PM (IST)
संग्रह अमीन के साथ अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज
संग्रह अमीन के साथ अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर, टीम जागरण। स्याना कोतवाली पुलिस ने संग्रह अमीन के साथ अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी संजीव बालियान के अनुसार स्याना तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात विजय कुमार ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि पीड़ित क्षेत्र के ग्राम रानापुर में वसूली कार्य के लिए गए थे। जहां उन्होंने गांव के कैलाश पर रोड टैक्स की धनराशि का तगादा किया। उसी दौरान कैलाश के भाई प्रमोद ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धारदार हथियार से मारने के लिए उतारू हो गया। पीड़ित ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांजा व तमंचा सहित आरोपित गिरफ्तार

अनूपशहर: कोतवाली पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर युवक को 12 सौ ग्राम गांजा व एक तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।

कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शमर ने बताया है, कि कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक रितेश सिंह गश्त के लिए राजपुर की ओर जा रहे थे, तभी मुखबिर ने बताया कि सोरला की ओर से एक युवक तमंचा व गांजा लेकर जाने की फिराक मे है, पुलिस ने बताए स्थान पर जाकर युवक को पकड़कर तलाशी ली, तो उसके पास मौजूद थैला में 12 सौ ग्राम गांजा व एक तमंचा 315 बोर व जिदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम फिरोज पुत्र अली हसन निवासी गांव मलकपुर बताया। घटना की जानकारी सीओ रमेश चंद त्रिपाठी को दी, जानकारी मिलने पर सीओ भी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट व तमंचा रखने की धारा में जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी