प्रत्याशियों को जमा करने होंगे तीन अदेय प्रमाण पत्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले दस्तावेजों की जानकारी नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है। प्रत्याशी गैर जरूरी दस्तावेज जुटाने के चक्कर में बेवजह जगह-जगह भीड़ लगा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्यग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत पद के प्रत्याशी नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले दस्तावेजों तैयार करने में जुटे हैं। ब्लाक कार्यालय से सही जानकारी नहीं मिल पाने के कारण प्रत्याशी गैर जरूरी दस्तावेज जुटाने के लिए जिला मुख्यालय के बेवजह चक्कर काट रहे हैं। जिससे उनकों धन और समय दोनों की हानि हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:59 PM (IST)
प्रत्याशियों को जमा करने होंगे तीन अदेय प्रमाण पत्र
प्रत्याशियों को जमा करने होंगे तीन अदेय प्रमाण पत्र

बुलंदशहर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले दस्तावेजों की जानकारी नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है। प्रत्याशी गैर जरूरी दस्तावेज जुटाने के चक्कर में बेवजह जगह-जगह भीड़ लगा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत पद के प्रत्याशी नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले दस्तावेजों तैयार करने में जुटे हैं। ब्लाक कार्यालय से सही जानकारी नहीं मिल पाने के कारण प्रत्याशी गैर जरूरी दस्तावेज जुटाने के लिए जिला मुख्यालय के बेवजह चक्कर काट रहे हैं। जिससे उनकों धन और समय दोनों की हानि हो रही हैं। वहीं काउंटरों पर लोगों की भीड़ बढ़ने के कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान पद नामांकन के साथ चरित्र प्रमाण पत्र जमा करने की ऐसी अफवाह फैल रही है कि प्रत्याशी चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जबकि नामांकन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र जमा करने की कोई बाध्यता हीं नहीं है। ।

नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले दस्तावेज

पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिपं सदस्य पद के नामांकन पत्र के साथ ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र के साथ शपथ पत्र, जमानत राशि का चालान या रसीद जमा करनी होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी के प्रत्याशियों को जाति प्रमाण पत्र इन सभी दस्तावेजों के अतिरिक्त जमा करना होगा।

इन्होंने कहा..

प्रत्याशियों को अदेय प्रमाण पत्र जमानत राशि का चालान या रसीद नामांकन पत्र के साथ जमा करनी होगी। आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

- रविन्द्र कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी