व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को किया फेस मास्क का वितरण

व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को किया फेस मास्क का वितरण बुलंदशहर जेएनएन। उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के बैनर तले नगर के व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को फेस मास्क का वितरण किया। शनिवार को उ.प्र. व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला महामंत्री शुभम रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारी नेता नगर के मेन बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों को फेस मास्क बांटे। शुभम रस्तोगी ने कहा कि लॉकडान के दौरान दो माह के बाद नगर में सभी प्रकार की दुकानें खुली है। जिससे बाजारों में ग्राहकों की संख्या अधिक है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:03 AM (IST)
व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को किया फेस मास्क का वितरण
व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को किया फेस मास्क का वितरण

बुलंदशहर, जेएनएन। उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के बैनर तले नगर के व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को फेस मास्क का वितरण किया। शनिवार को उ.प्र. व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला महामंत्री शुभम रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारी नेता नगर के मेन बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों को फेस मास्क बांटे। शुभम रस्तोगी ने कहा कि लॉकडान के दौरान दो माह के बाद नगर में सभी प्रकार की दुकानें खुली है। जिससे बाजारों में ग्राहकों की संख्या अधिक है। सभी दुकानदार कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी बनाने के साथ मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करे। ऐसा करने से ही इस गंभीर बीमारी पर जल्द विजय हासिल करेंगे। जिसके बाद व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को फेस मास्क बांटे। इस दौरान राकेश रस्तोगी, अरविद्र रस्तोगी, नवीन गोयल, अजेश रस्तोगी व सालिन गर्ग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी