पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर किया रक्तदान

जिले भर में शहर से लेकर देहात तक वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जंयती मनाई गई। सामाजिक संगठनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने रक्दान शिविर लगा कर रकतदान कर जंयती मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 07:43 PM (IST)
पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर किया रक्तदान
पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर किया रक्तदान

बुलंदशहर, जेएनएन। वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने रक्तदान किया।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष ठा. मनोज सिंह बैस ने कहा कि वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान ने जिस प्रकार अपने रक्त से देश को सींचा है। हम उनके आदर्शों पर चलकर ही उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री राणा बृजेश प्रताप सिंह ने पृथ्वीराज चौहान को याद करते हुए कहा कि जिस प्रकार पृथ्वीराज चौहान ने विदेशी आक्रमणकारियों का बहादुरी से सामना किया उसी प्रकार समस्त देशवासियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा लोकदल) नावेश राजौरा, बरन सोसायटी उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू, जितेंद्र भाटी, राजीव भाटी, लवीन भाटी, गौरव सोलंकी, नितिन भाटी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी