बरसात में फिसल कर गिरी बाइक, दंपती घायल

खुर्जा नगर के मंदिर मार्ग पर तेज बारिश में एक बाइक फिसलकर गिर गई। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:34 PM (IST)
बरसात में फिसल कर गिरी बाइक, दंपती घायल
बरसात में फिसल कर गिरी बाइक, दंपती घायल

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा नगर के मंदिर मार्ग पर तेज बारिश में एक बाइक फिसलकर गिर गई। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

नगर के मोहल्ला मुरारीनगर निवासी राजू अपनी पत्नी सविता के साथ बुधवार दोपहर को किसी कार्य से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह मंदिर मार्ग पर गंदे नाले के निकट पहुंचा, तो अचानक तेज बारिश आ गई। जिस कारण सड़क पर कीचड़ होने से वह बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक फिसलकर गिर गई। जिसमें दोनों बुरी तरह से चोटिल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सविता की हालत नाजुक देखते हुए उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। यहां पर भी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

-----

दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा

खुर्जा नगर के मोहल्ला खीरखानी में दबंग लोगों ने एक युवक को घर में घुसकर जमकर पीटा। पीड़ित के शोर मचाने पर स्वजनों को आता देख आरोपित भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नगर के मोहल्ला खीरखानी निवासी साजिद ने बताया कि उसने दो माह पूर्व गली के ही एक व्यक्ति को कुछ तीन हजार रुपए उधार दिए थे। मंगलवार सुबह उसने उक्त युवक के घर जाकर अपनी उधारी मांगी, तो उक्त युवक ने शाम को घर पर आकर पैसे देने की बात कही थी। आरोप है कि जिसके चलते उक्त युवक शाम को अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर आया और गाली-गलौच करने लगा। पीड़ित के विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके शोर मचाने पर स्वजन मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख आरोपित भविष्य में भुगत लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित को दिया है।

chat bot
आपका साथी