बजरंग दल ने छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर किया प्रदर्शन

स्याना में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने 20 वर्षीय छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सतेंद्र प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:41 PM (IST)
बजरंग दल ने छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर किया प्रदर्शन
बजरंग दल ने छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर किया प्रदर्शन

जेएनएन, बुलंदशहर। स्याना में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने 20 वर्षीय छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सतेंद्र प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे।

सतेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर के थाना मझगवां थाने के ग्राम खड़ाखर में प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद गांव में जुलूस निकाला जा रहा था। उसी दौरान कुछ दबंगों ने बीए की छात्रा दीपा को जबरन डीजे पर डांस करने को कहा। छात्रा के विरोध करने पर दबंगों ने उससे मारपीट भी की। पीड़ित छात्रा के स्वजन ने आरोपितों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन घटना के डेढ़ माह बाद भी आरोपितों के विरूद्ध कोई कार्रवाई ना होने से आहत होकर छात्रा ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बजरंग दल ने प्रदर्शन कर आरोपितों को फांसी की सजा की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुभाष सिंह को सौंपा। इस दौरान रोहित राज, मोहित त्यागी, अजय मौर्य, विशाल कुमार, राहुल लोधी, सचिन राजपूत व मनीष आदि मौजूद रहे। नाबालिग को ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

स्याना । नगर निवासी एक महिला ने नगर के ही एक युवक पर पीड़िता की नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर साथ ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार उसकी 15 वर्षीय बेटी को नगर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक युवक बुधवार को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।-संसू

chat bot
आपका साथी