जनपदीय स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित

अनूपशहर में डीपीबीएस महाविद्यालय में जनपदीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:19 PM (IST)
जनपदीय स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित
जनपदीय स्पर्धा के विजेताओं को किया सम्मानित

बुलंदशहर, जागरण टीम। अनूपशहर में डीपीबीएस महाविद्यालय में जनपदीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को डीपीबीएस महाविद्यालय के छात्र कल्याण परिषद के प्रभारी डा. पीके त्यागी ने बताया कि परिवहन विभाग के तत्वावधान में यातायात नियमों और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित चित्रकला, स्लोगन लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का जनपदीय स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें नगर के डीपीबीएस महाविद्यालय सहित जिले के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में महाविद्यालय से चित्रकला स्पर्धा में कुमारी आरती वर्मा ने प्रथम स्थान व प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में चेतन गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्राचार्य डा. जीके सिंह ने अन्य छात्र-छात्राओं को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सहभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डा.पीके त्यागी,डा. ऋषि कुमार अग्रवाल, डा. चंद्रावती, डा. सीमांत दुबे, डा. वीरेंद्र कुमार, डा. सचिन अग्रवाल, डा. पंकज गुप्ता, डा. भुवनेश वाष्र्णेय, आदि उपस्थित रहे। धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

औरंगाबाद। क्षेत्र के गांव ईलना में शुक्रवार को शनिदेव व हनुमान मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में मूर्तियों की नगर परिक्रमा कलशयात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलशयात्रा शनिदेव मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुन: मंदिर पर आकर संपन्न हो गई। कलशयात्रा में डीजे के साथ राधा कृष्ण तांडव नृत्य करते चल रहे थे और महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर व अपने सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चल रही थी। कार्यक्रम आयोजक ब्रजलाल सिंह ने बताया कि शनिवार को विधि विधान से नवनिर्मित मंदिर में शनिदेव भगवान और हनुमान मूर्ति की स्थापना कराई जायेगी। इसके बाद प्रसाद का वितरण कराया जायेगा। इस दौरान हरवीर सिंह, तारा सिंह, योगेन्द्र सिंह, आनंद कुमार, श्यौराज सिंह, यशपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, तेजवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी