विवाहिता की हत्या का प्रयास

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी रीना पत्नी नीरज ने बताया कि उसकी शादी नरसेना थानाक्षेत्र के गांव बुगरासी निवासी नीरज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपित अतिरिक्त दहेज की मांग करता था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:36 PM (IST)
विवाहिता की हत्या का प्रयास
विवाहिता की हत्या का प्रयास

बुलंदशहर, जेएनएन। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी रीना पत्नी नीरज ने बताया कि उसकी शादी नरसेना थानाक्षेत्र के गांव बुगरासी निवासी नीरज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपित अतिरिक्त दहेज की मांग करता था। मांग पूरी नहीं होने पर करीब 20 दिन पहले उसके पति नीरज, बबलू, उमेश, प्रमोद आदि ने कमरे में बंद कर लिया और उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। उसे पड़ोसियों ने बचाया। शहर देहात कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

देहात कोतवाली क्षेत्र की नईमंडी चौकी प्रभारी छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि वह शनिवार की देर रात गश्त पर थे। जब वह धौली बंबे की पुलिया के पास पहुंचे तो एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। युवक के पास से एक तमंचा मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहित पुत्र राजवीर निवासी स्याना रोड काशीराम आवास योजना बताया। आरोपित के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जेब से मोबाइल चोरी

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव काहिरा निवासी सोनू पुत्र बुद्धपाल सिंह ने बताया कि वह शनिवार को भूड़ चौराहे पर एक दुकान पर बैठा था। आरोप है कि दुकान पर मौजूद जैनुद्दीन निवासी चिट्टा थाना सलेमपुर और नूर मोहम्मद निवासी दयानंदपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ने उसका मोबाइल जेब से चोरी कर लिया। देहात कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सात पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

देहात कोतवाली में तैनात एसआइ प्रवीन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात वह खुर्जा रोड पर गश्त कर रहे थे। जिस समय वह एमआइटी के पास पहुंचे तो एक युवक आटो में सात शराब की पेटी लेकर जा रहा था। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। यह शराब देशी है और यूपी मार्का थी। जिसे अवैध रूप से बेचने के लिए जा रहा था। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कुंवरपाल निवासी हजरतपुर बताया। मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी