शस्त्र विक्रेता को फोन पर जान से मारने की धमकी

बुलंदशहर, जेएनएन। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीतलगंज के रहने वाले एक शस्त्र विक्रेता को फोन पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:33 PM (IST)
शस्त्र विक्रेता को फोन पर जान से मारने की धमकी
शस्त्र विक्रेता को फोन पर जान से मारने की धमकी

बुलंदशहर, जेएनएन। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीतलगंज के रहने वाले एक शस्त्र विक्रेता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, शस्त्र विक्रेता के खिलाफ भी कुछ दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। इसलिए इसी रंजिश से इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।

मोहल्ला शीतलगंज निवासी प्रमोद अग्रवाल उर्फ टीटू की शस्त्र की दुकान है। इसके अलावा वह प्रापर्टी का भी काम करते हैं। प्रमोद अग्रवाल ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 28 अक्टूबर की रात वह अपने घर पर मौजूद थे। उनके मोबाइल पर फोन देर रात एक अंजान शख्स का फोन आया। जिसमें उसने कहा कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसकी हत्या कर देगा। साथ ही कहा गया कि तीन दिन के बाद फिर से फोन करेगा। इसके बाद भी बात नहीं मानी तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देगा। इस धमकी से शस्त्र विक्रेता का पूरा परिवार दशहत में है। शहर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि शस्त्र विक्रेता की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनका कहना है कि हाल ही में एक युवक को संदिग्ध हालत में गोली लगी थी। जिसके बाद शस्त्र विक्रेता को नामजद कराया गया था। यह मामला इस मुकदमे से भी जुड़ा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी