एआइएमआइएम और आसपा ने एक दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा

कसाईवाड़ा मोहल्ले की मनिहारों वाली गली में रविवार देर रात एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) और आसपा (आजाद समाज पार्टी) के बीच हुए झगड़े में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर शहर कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:25 PM (IST)
एआइएमआइएम और आसपा ने एक दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा
एआइएमआइएम और आसपा ने एक दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा

बुलंदशहर, जेएनएन। कसाईवाड़ा मोहल्ले की मनिहारों वाली गली में रविवार देर रात एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) और आसपा (आजाद समाज पार्टी) के बीच हुए झगड़े में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर शहर कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिग का भी आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इन्कार कर रही है।

एआइएमआइएम के बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी दिलशाद अहमद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह कसाईवाड़ा की मनिहारों वाली गली में सभा कर रहे थे। उसी समय वहां से आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता निकले और सभा को देखकर आगबबूला हो गए। आरोप है कि आसपा के लोगों ने दिलशाद अहमद और उसके समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिग की। कई समर्थक बाल-बाल बच गए। वहीं, आसपा के जिलाध्यक्ष मदनपाल सिंह गौतम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनके पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर मनिहारों वाली गली में नूर मोहम्मद के आवास पर चाय पर गए थे। जब वह एआइएमआइएम की चुनावी सभा के नजदीक पहुंचे तो उनके समर्थकों ने आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर और अन्य को निशाना बनाते हुए गोलियां चला दी। जिसमें चंद्रशेखर बाल-बाल बच गए।

इनका कहना है..

दोनों पार्टी के पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में फायरिग की बात सामने नहीं आई है। दोनों पक्षों में केवल छींटाकशी और मारपीट हुई थी।

-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी