मतगणना होते ही कूडे़ के ढेर में तब्दील हो गई मंडी

मतगणना होते ही कूडे़ के ढेर में तब्दील हो गई मंडी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 10:10 PM (IST)
मतगणना होते ही कूडे़ के ढेर में तब्दील हो गई मंडी
मतगणना होते ही कूडे़ के ढेर में तब्दील हो गई मंडी

बुलंदशहर: मतगणना के दौरान प्रशासनिक अमला, पुलिस, सीआरपीएफ के जवान, कर्मचारी सहित राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी, प्रत्याशी और समर्थकों सहित गुरुवार को हजारों की भीड़ रही। जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए खाने की व्यवस्था भी की थी। नतीजे तो रात्रि में ही घोषित हो गए लेकिन मंडी परिसर कूड़ाघर में तब्दील हो गया। इसकी सफाई के लिए न जिला प्रशासन ने पहल की और न ही मंडी सचिव ने। मंडी परिसर में मतगणना की व्यवस्था के लिए कलक्ट्रेट से जारी टेंडर ठेकेदार भी सफाई के मामले में हीलाहवाली रही। उधर, मंडी व्यापारियों में परिसर में गंदगी फैलाने और उसकी सफाई न कराने से रोष व्याप्त है। वहीं, शुक्रवार की देर शाम तक ठेकेदार कुर्सी, मेज, लाइटिग, बैरिकेडिंग और दरें आदि समेटने में जुटा था। हालांकि फल मंडी, प्लेटफार्म और स्ट्रांग रूम में खाने के खाली डिब्बे, पॉलीथिन और बचा खाना पड़ा रहा। वहीं, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को मंडी से रवाना कर दिया गया है। मंडी सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार से फल मंडी, अनाज मंडी और प्लेटफार्म मंडी व्यापारियों के हवाले रहेगी। इसकी सफाई कराने के लिए कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी