सदर ब्लाक प्रमुख समेत तीन पर कुर्की की कार्रवाई

बुलंदशहर : पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे सदर ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस समे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:18 PM (IST)
सदर ब्लाक प्रमुख समेत तीन पर कुर्की की कार्रवाई
सदर ब्लाक प्रमुख समेत तीन पर कुर्की की कार्रवाई

बुलंदशहर : पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे सदर ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस समेत तीन आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट से 82 के आदेश ले लिए हैं। अगर तीनों आरोपित हाजिर नहीं हुए तो पुलिस उनके घरों पर कुर्की कर लेगी।

नगर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि 23 दिसंबर 2017 को नगर के मोहल्ला शेखसराय निवासी शरीफ ठेकेदार के पुत्र नावेद को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था। जिसका मुकदमा शरीफ ठेकेदार ने शाहिद निवासी बंद की तरफ (कोतवाली नगर), सुहैल निवासी ऊपरकोट, कन्हैया व राजू उर्फ राजेंद्र अग्रवाल निवासीगण अलीगढ़ को नामजद करते हुए दर्ज कराया था। नगर कोतवाल ने बताया कि पुलिस की विवेचना में दिवंगत बसपा विधायक हाजी अलीम के भाई हाजी युनूस जो सदर ब्लाक प्रमुख हैं, उनके अलावा शारिक व शाहिद के नाम प्रकाश में आए। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस आरोपित सुहैल, शारिक व शाहिद और एक अन्य आरोपित शाहिद को जेल भेज चुकी है जबकि युनूस, कन्हैया एवं राजेंद्र अग्रवाल फरार चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों तीनों आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी लिए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। अब पुलिस की अपील पर सीजेएम कोर्ट ने कुर्की की अग्रिम कार्रवाई 82 के आदेश दे दिए है, जो आरोपितों के घर में पर चस्पा किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी