हाईवे पर कैंटर में लगी आग, मची अफरातफरी

एनएच-91 पर एक कैंटर में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक हजारों का नुकसान हो चुका था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:33 PM (IST)
हाईवे पर कैंटर में लगी आग, मची अफरातफरी
हाईवे पर कैंटर में लगी आग, मची अफरातफरी

बुलंदशहर, जेएनएन। एनएच-91 पर एक कैंटर में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक हजारों का नुकसान हो चुका था।

सोमवार को जनपद रायबरेली के गांव नूरीद्दीनपुर निवासी नीरज मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा कैंटर में मशीनरी का सामान लेकर गुड़गांव से कानपुर जा रहा था। खुर्जा देहात क्षेत्र में एनएच-91 स्थित अगवाल फ्लाईओवर के निकट चलते कैंटर में अचानक आग लग गई। इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। चालक नीरज ने कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से कैंटर को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू कराया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

chat bot
आपका साथी