40 वारंटियों को अभियान चलाकर पकड़ा

बुलंदशहर, जेएनएन। सदर सीट पर उपचुनाव को लेकर पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। एसए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:05 PM (IST)
40 वारंटियों को अभियान चलाकर पकड़ा
40 वारंटियों को अभियान चलाकर पकड़ा

बुलंदशहर, जेएनएन। सदर सीट पर उपचुनाव को लेकर पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने मंगलवार की देर रात से लेकर बुधवार की सुबह पांच बजे तक यह अभियान चलाया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों ने अदालत से गैर हाजिर चल रहे 40 वारंटियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। बता दें कि यह अभियान चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगा। ननदोई पर छेड़छाड़ का आरोप

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी अलीगढ़ के देहली गेट निवासी एक युवक सुमित के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपित अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। नहीं मिलने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि सुमित के नंदोई ने विवाहिता के साथ कई बार छेड़छाड़ की। उसने सुमित को बताया, लेकिन उल्टा उसने उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया। शहर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

देहात कोतवाली में तैनात एसआइ अवधेश कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ बुधवार की देर रात अढ़ौली नहर के पास गश्त कर रहे थे। उसी समय उन्होंने एक युवक की तलाशी ली। जिसके पास से एक चाकू मिला। युवक ने पूछताछ में अपना नाम अय्यूब पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी मोहल्ल अजीजाबाद थाना औरंगाबाद बताया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी