27 कोरोना पॉजिटिव केस मिले,18 को मिली छुट्टी

कोरोना का प्रकोप लगातार जिले में बढ़ता जा रहा है। रोजाना जिले में चौकाने वाली रिपोर्ट आ रही है। सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट में जिलेभर में कुल 27 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:07 AM (IST)
27 कोरोना पॉजिटिव केस मिले,18 को मिली छुट्टी
27 कोरोना पॉजिटिव केस मिले,18 को मिली छुट्टी

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना का प्रकोप लगातार जिले में बढ़ता जा रहा है। रोजाना जिले में चौकाने वाली रिपोर्ट आ रही है। सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट में जिलेभर में कुल 27 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि सबसे अधिक केस जहांगीराबाद में मिले हैं। 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रोहताश यादव ने बताया कि शिकारपुर में चार, जहांगीराबाद में 10, औरंगाबाद में सात, खुर्जा में तीन, बुलंदशहर में एक, ऊंचागांव में एक, जेवर में एक पॉजिटिव केस मिले हैं। अब जिले में कुल 932 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें से 640 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, 24 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में जिला अस्पताल और अन्य कोविड अस्पताल में 268 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। बता दें कि रोजाना खुद जिलाधिकारी कोरोना संक्रमित मरीजों की मॉनिटिरंग कर रहे हैं। वह रोजाना सीएमओ से रिपोर्ट लेते हैं। वहीं, अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हुए है कि कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए।

chat bot
आपका साथी