25 हजार के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

डकैती की वारदात के बाद से गौतमबुद्धनगर से वांछित चल रहे 25 हजार के इमरान को स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है जो महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:01 PM (IST)
25 हजार के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार
25 हजार के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

जेएनएन, बुलंदशहर। डकैती की वारदात के बाद से गौतमबुद्धनगर से वांछित चल रहे 25 हजार के इमरान को स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है, जो महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे स्वाट टीम ने थाना खुर्जा देहात के शिकारपुर तिराहे से इनामी बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश इमरान पुत्र बुंदु खां निवासी खीरखानी थाना खुर्जा नगर का रहने वाला है। इसके ऊपर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने डकैती की वारदात में 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इमरान को जेल भेज दिया है। पशु खरीद-फरोख्त में 30 हजार की ठगी का आरोप

पशु खरीद-फरोख्त में 30 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।

अलीगढ़ जनपद के गांव सासनी निवासी हरिशंकर शनिवार को गांव क्यौली में पहुंचा। जहां उसे बाइक सवार दो युवकों ने गांव निवासी एक युवक के पशु दिखाए। जिसके बाद दोनों युवकों ने उससे 30 हजार रुपये ले लिए और उससे कहा कि वह पशु ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम कर ले। जिसके बाद पीड़ित वाहन लेने के लिए चला गया। जब वह वापस आया, तो वहां से दोनों बाइक सवार गायब थे। जिसके बाद पीड़ित ने उक्त युवक से बाइक सवारों के विषय में जानकारी जुटाई, तो उन्होंने उन्हें पहचाने से इंकार कर दिया। जिस पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। मामले में पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी