बुलंदशहर में 2102 लोगों को लगा राहत का टीका

कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को 2102 स्वास्थ्यकर्मियों और डाक्टरों को टीके लगाए गए। 735 पात्र टीकाकरण के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंच सके। इनको अब अगले चरण के टीकाकरण में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को लेकर दिनभर अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:49 PM (IST)
बुलंदशहर में 2102 लोगों को लगा राहत का टीका
बुलंदशहर में 2102 लोगों को लगा राहत का टीका

जेएनएन, बुलंदशहर। कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को 2102 स्वास्थ्यकर्मियों और डाक्टरों को टीके लगाए गए। 735 पात्र टीकाकरण के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंच सके। इनको अब अगले चरण के टीकाकरण में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को लेकर दिनभर अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रही।

अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले लोग यानी स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों को टीका लगाने के लिए शुक्रवार को जिलेभर में कुल 16 केंद्र बनाए गए। इनपर सुबह दस बजे टीकाकरण शुरू हो गया। जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी के साथ ही निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए। शाम पांच बजे तक सभी केंद्रों पर 2102 स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों को टीके लगाए गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही निजी अस्पतालों के डाक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय, नर्स, सफाईकर्मी, लिपिक, गार्ड और चालक आदि शामिल हैं। तीन हजार फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगना था लेकिन इनमें 2834 को ही कोविन पोर्टल से मैसेज पहुंचा। 2834 पात्रों में से शाम पांच बजे तक 2102 को ही कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस तरह शुक्रवार को 74.06 फीसद लोगों का टीकाकरण हुआ। कोरोना के टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर सौ-सौ लोगों को टीका लगना था लेकिन कोविन पोर्टल ने कुल 2834 पात्रों को ही लिया। इनमें से 2102 को टीका लगाया गया। 735 पात्र टीका लगवाने के लिए केंद्र पर नहीं पहुंच सके। टीकाकरण से छूटे लोगों को अगले चरण में टीका लगा दिया जाएगा। चार की तबीयत बिगड़ी

कोरोना से बचाव की टीका लगने के कारण चार लोगों में माइनर रिएक्शन दिखाई दिया। इसमें दो लोग कसेरकलां टीकाकरण केंद्र पर थे। इसमें एक को उल्टी आई और दूसरे को दस्त। दवा लेने के 15 मिनट में ही ये लोग सामान्य हो गए। इसके अलावा भी दो अन्य केंद्रों पर माइनर रिएक्शन आया। इंतजार करते रहे पात्र

-सुबह दस बजे टीकाकरण शुरू हुआ। टीकाकरण के लाभार्थी केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। खुर्जा के यज्ञदत्त आयुर्वेदिक कालेज और कसेरकलां केंद्र पर शतप्रतिशत पात्रों को टीका लगाया गया। इंफो

3000- लोगों को लगना था टीका

2834- लोगों को ही पोर्टल ने मैसेज भेजा

2099- लोगों को ही टीका लग पाया

735- स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे

74.06- फीसद रहा शुक्रवार का टीकाकरण इन्होंने कहा..

सर्दी का मौसम होने के कारण टीकाकरण के लिए पात्र कम पहुंचे होंगे। सोलह जनवरी के मुकाबले शुक्रवार का टीकाकरण फिर भी ठीक रहा। चार लोगों को माइनर रिएक्शन आया। जोकि ठीक हो गए। टीकाकरण की निगरानी की गई है। टीकाकरण की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

-डा. भवतोष शंखधर-सीएमओ

chat bot
आपका साथी