मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:04 AM (IST)
मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

बिजनौर, जेएनएन: मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजाद कालोनी निवासी राकेश शर्मा रविवार को तीन बजे किसी काम से रेलवे माल गोदाम पर गया था। कालाखेड़ी रेलवे फाटक पर अप लाइन ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी हुई थी और मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार करने लगा, अचानक मालगाड़ी चल दी। मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने उसे सीएचसी नगीना में भर्ती कराया। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों एवं उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार राकेश कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था।

ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

संस, चांदपुर: बिजनौर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिग पार कर रहा एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि क्रासिग बंद था और व बूम के नीचे से साइकिल लेकर निकल रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव गोयली निवासी मटरू (65 वर्ष) पुत्र घसीटा रविवार सुबह करीब नौ बजे साइकिल से बिजनौर रोड की ओर जा रहा था। इस दौरान रेलवे क्रॉसिग बंद था और वहां से गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी। तभी वह क्रासिग बंद होने के बाद भी अपनी साइकिल लेकर बूम के नीचे से गुजरने लगा। जैसे ही वह ट्रैक पर पहुंचा तभी ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह काफी दूर ट्रेन के साथ घिसटता चला गया और उसकी मौत हो गई। ट्रेन गुजरते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। बाद में लोगों ने उसकी शिनाख्त की। जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बताया जाता है कि जिस समय मटरू क्रासिग से गुजर रहा था, तब लोगों ने उसे रुकने के लिए कहा था, पर वह नहीं माना।

chat bot
आपका साथी