पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

गांव अजुपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। पत्नी को मृत हालत में कमरे में बंद कर आरोपित पति और उसके परिवार वाले फरार हो गए। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:40 PM (IST)
पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

जेएनएन, बिजनौर। गांव अजुपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। पत्नी को मृत हालत में कमरे में बंद कर आरोपित पति और उसके परिवार वाले फरार हो गए। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली बिजनौर शहर के मोहल्ला बुखारा निवासी सुरेश चंद यादव की पुत्री अंजू यादव की शादी आठ वर्ष पूर्व गांव अजुपुरा निवासी अनूप यादव पुत्र कालू सिंह से हुई थी। शादी के कुछ वर्षो बाद दोनों में विवाद होने लगा। बताया जाता है कि अनूप आए दिन अंजू की पिटाई करता था। अंजू के पांच वर्ष का पुत्र भी है।

शनिवार तड़के भी विवाद के बाद अनूप ने उसकी पिटाई की और अधमरा कर कमरे में बंद कर दिया। परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो अंजू की मौत हो चुकी थी। इसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर मायके वाले गांव पहुंचे। अंजू को मृत देख उन्होंने पति व ससुरालियों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सीओ शुभ सुचित व थाना प्रभारी नीरज शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण पता चलेगा।

पिता की तहरीर पर पति अनूप यादव, जेठ विक्रम सिंह, अमन, चमन व उसकी पत्नी दीक्षा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। गैस सिलेंडर में आग लगने से युवक झुलसा

अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मोरजपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे चचेरी बहन पायल चाय बनाने हेतु रसोई घर में गई थी। वहां गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। मकान स्वामी रामरतन मौके पर पहुंचा और गैस सिलेंडर को रसोईघर से बाहर निकालते समय झुलस गया। ग्रामीणों ने टाट की भीगी बोरी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया गया।

chat bot
आपका साथी