साइकिल यात्रा का किया स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की 14वीं वाहिनी के द्वारा ईटानगर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरंभ हुई साइकिल यात्रा का नूरपुर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:14 AM (IST)
साइकिल यात्रा का किया स्वागत
साइकिल यात्रा का किया स्वागत

जेएनएन, बिजनौर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की 14वीं वाहिनी के द्वारा ईटानगर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरंभ हुई साइकिल यात्रा का नूरपुर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शुक्रवार को मुरादाबाद से नूरपुर पहुंचने पर सबसे पहले गोहावर में साइकिल यात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद नूरपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक लोगों द्वारा फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का स्वागत करने वालों में एसडीएम चांदपुर वीके मौर्य, तहसीलदार सुनील कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक रविद्र कुमार ने यात्रा की आगवानी की। आइटीबीपी के जवान देश भक्ति नारे लगाकर गुजर रहे थे। जिससे कस्बे का माहौल बदल गया। शुक्रवार रात साइकिल यात्रा अशरफ जकरिया कालेज में ठहरेगी। यहां जवान विश्राम करेंगे। शनिवार को यात्रा नजीबाबाद के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान, जितेंद्र बैंस, सत्यवीर गुप्ता, नवीन कुमार, पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिंह आदि शामिल रहे। आइटीआइ प्रवेश की दूसरी चयन सूची घोषित

जनपद में संचालित सभी राजकीय आइटीआइ और समस्त निजी संस्थानों में अगस्त माह से प्रारंभ हो रहे सत्र में प्रवेश के लिए द्वितीय चयन की सूची जारी कर दी गई।

जिले की राजकीय आइटीआइ बिजनौर, नगीना, नजीबाबाद, अफजलगढ़ एवं धामपुर तथा समस्त निजी आइटीआइ में जिन अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। उनका प्रथम चयन सूची में चयन नहीं हो पाया था। अब राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रवेश के लिए द्वितीय सूची जारी कर दी है, जो वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एससीवीटीयूपी डाट इन पर उपलब्ध है। इस चयन सूची में वह अभ्यर्थी भी सम्मिलित हैं, जिन्होंने प्रथम चरण में प्रवेश लेते समय ट्रेड अथवा संस्थान के उच्चीकरण के लिए विकल्प दिया था। संस्थान अथवा ट्रेड में सीटों की उपलब्धता के आधार पर इन्हें भी भी द्वितीय चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है। जारी द्वितीय सूची के समस्त चयनित अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित 29 सितंबर 2021 से पहले संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। यहां यह भी अवगत कराना है। राजकीय आइटीआइ कल्लूवाला अफजलगढ़ के प्रवेश अभी राजकीय आइटीआइ बिजनौर में किए जा रहे हैं। राजकीय आइटीआइ बिजनौर के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में और विस्तृत जानकारी राजकीय आइटीआइ बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा से की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी