सिपाही अंकित की मौत से खेड़की में छाया मातम

बिजनौर जेएनएन। संभल जिले की हयातनगर चौकी पर तैनात गांव खेड़की निवासी अंकित यादव की मौत क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:14 PM (IST)
सिपाही अंकित की मौत से खेड़की में छाया मातम
सिपाही अंकित की मौत से खेड़की में छाया मातम

बिजनौर, जेएनएन। संभल जिले की हयातनगर चौकी पर तैनात गांव खेड़की निवासी अंकित यादव की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही घटना की खबर गांव पहुंची, मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन संभल के लिए रवाना हो गए। सिपाही के घर लोगों की भीड़ एकत्र होनी शुरू हो गई।

नहटौर रोड स्थित गांव खेड़की निवासी राजवर्धन सिंह यादव का इकलौता पुत्र अंकित यादव (24 वर्ष) 2015 पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी तैनात संभल में थी। बताया जाता है कि मंगलवार को अंकित ने ड्यूटी के बाद अपने कमरे पर पहुंचकर सरकारी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए। घर में कोहराम मच गया। जवान युवक की मौत की खबर सुनते ही गांव में भी मातम पसर गया। दोपहर के समय अंकित के परिजन संभल के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों के अनुसार अंकित चार दिन पूर्व छुट्टी पर गांव आया था। दो दिन पहले ही वह खुशी-खुशी ड्यूटी पर लौट गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि बिना किसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। स्वजनों का कहना है कि उसे किसी तरह की चिता नहीं थी। वह सभी से अच्छे से हंस-बोलता था। ग्रामीणों के अनुसार उसकी बहन की शादी हो चुकी है। वह घर का इकलौता चिराग था, अब उसकी शादी की तैयारी थी। अचानक हुए हादसे से जहां परिवार टूट गया है, वहीं गांव के लोग भी शोक जता रहे हैं। सूचना पर ग्रामीण उसके घर पर एकत्र थे। ग्रामीणों के अनुसार देर रात तक उसका शव गांव लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी