सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं बुनकर

स्योहारा क्लस्टर क्षेत्र के अंतर्गत बुनकर हथकरघा पखवाड़ा दिवस मनाया गया। जिसमें बुनकरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:33 PM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं बुनकर
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं बुनकर

जेएनएन, बिजनौर। स्योहारा क्लस्टर क्षेत्र के अंतर्गत बुनकर हथकरघा पखवाड़ा दिवस मनाया गया। जिसमें बुनकरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

क्षेत्र के गांव ग्राम रवाना स्थित कार्यालय पर हथकरघा पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें मुरादाबाद से आए पवारलूम निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बुनकरों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि बुनकरों को छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मुद्रा लोन दिया जाता है। साथ ही दस हजार रुपये छूट के तौर पर बुनकर को भारत सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बुनकर लाभ ले सकते हैं। साथ ही घरेलू हथकरघा बुनकरों को सरकार द्वारा बिजली बिल में छूट दी जा रही है। सभी हथकरघा बुनकर इसका लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर औद्योगिक पर्यवेक्षक मुनेंद्र प्रताप, प्रभारी इंस्पेक्टर पप्पू सिंह आदि ने विचार रखे। मधुर हेड बाय, इंशिका हेड गर्ल बनी

हल्दौर: सेंट मैरी स्कूल में हेड बॉय, हेड गर्ल, असिस्टेंट हेड ब्वॉय, असिस्टेंट हेड गर्ल का चयन कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन तथा विद्यालय के काउंसिलिग सदस्यों द्वारा विद्यालय के हेड बॉय के रूप में कक्षा 10 के मधुर रस्तोगी का चयन किया गया। कक्षा 10 की इशिका चौहान को हेड गर्ल चुना गया। कक्षा 9 से तनिष्क मारवाड़ी तथा अवंतिका शर्मा को असिस्टेंट हेड ब्वॉय तथा असिस्टेंट हेड गर्ल चुना गया। पीटीआई शरद चौधरी तथा अवनीत कौर ने विद्यार्थियों को वेजेस पहनाए। -संस स्कूल खोलने पर विरोध जताया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) द्वारा सीडी इंटर कालेज में प्रात: आठ बजे से सांय चार बजे तक विद्यालय संचालित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। स्थानीय सीडी इंटर कालेज में अवकाश के उपरांत संगठन की बैठक हुई। बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष भानुप्रताप वीर सिंह ने दो पालियों में स्कूल संचालित करने के आदेश को तुगलकी फरमान बताया तथा उक्त आदेश वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर विकास चौधरी, महेंद्र कुमार,डॉ विजय कुमार यादव, जितेंद्रपाल सिंह, कृष्ण रंजन सिंह, मुकुल त्यागी आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।

chat bot
आपका साथी