कोटावाली नदी में बहा वाहन, दंपती बचा

बिजनौर जेएनएन। पहाड़ों पर हुई तेज वर्षा के कारण कोटावाली नदी में जलस्तर बढ़ गया। अचानक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:22 PM (IST)
कोटावाली नदी में बहा वाहन, दंपती बचा
कोटावाली नदी में बहा वाहन, दंपती बचा

बिजनौर, जेएनएन। पहाड़ों पर हुई तेज वर्षा के कारण कोटावाली नदी में जलस्तर बढ़ गया। अचानक तीव्र वेग से पानी आने पर नदी के रपटा क्षेत्र से गुजर रहा एक वाहन नदी की धारा में बह गया। संयोग से मंडावली थाने के पुलिसकर्मी नदी के पास मौजूद थे। पुलिसकर्मियों के प्रयास से वाहन में सवार दंपती बच गया।

रविवार सुबह भागूवाला चौकी का पुलिस स्टाफ ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच हरिद्वार की ओर से महिद्रा पिकअप कोटावाली नदी में बने अस्थाई रपटे पर पहुंचा। रास्ते पर तेज पानी होने के कारण पुलिसकर्मियों ने वाहन चालक को पानी में उतरने से रोका। वाहन चालक ने इसे नजरअंदाज कर दिया। नदी के रपटे के बीच तेज बहाव में पहुंचकर वाहन पानी के बहाव की दिशा में बहने लगा। जिससे वाहन चालक हरपाल सिंह और उसकी पत्नी केलो देवी में चीख-पुकार मच गई। मंडावली थानाध्यक्ष संदीप त्यागी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बचाव अभियान चलाते हुए दंपती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नदी में बहा वाहन काफी दूर जाकर रुका। चालक हरपाल सिंह निवासी गांव नंगला गन्ना करनावल थाना धामपुर ने बताया कि वह हरिद्वार से पानी के खाली टैंक लेकर कोतवाली देहात जा रहा था। बचाव टीम में थानाध्यक्ष के साथ रोहित, वीर पंवार, अंकित, रवि राणा, सचिन, ब्रिजेश, योगेश आदि पुलिसकर्मी रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी से निकाले गए दोनों लोग सकुशल हैं। पानी कम होने पर पिकअप वाहन निकलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी