हर घर नल योजना में मिलेंगे निशुल्क कनेक्शन

जिले के धामपुर क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में विधानसभा के ब्लाक धामपुर की 35 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:56 PM (IST)
हर घर नल योजना में मिलेंगे निशुल्क कनेक्शन
हर घर नल योजना में मिलेंगे निशुल्क कनेक्शन

बिजनौर, जेएनएन। जिले के धामपुर क्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में विधानसभा के ब्लाक धामपुर की 35 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके तहत हर परिवार को निश्शुल्क पानी की टंकी का कनेक्शन दिया जाएगा। प्रथम चरण में 35 ग्राम पंचायतों में ब्लाक ने बोरिग का कार्य शुरू करा दिया है।

सरकार द्वारा विधानसभा स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है। जिसमें हर घर नल योजना की शुरुआत विधानसभा के ब्लाक धामपुर में कर दी गई है। इस योजना को अलग-अलग तीन चरणों में विभाजित किया गया है। धामपुर ब्लाक में कुल 97 ग्राम पंचायतें स्थित हैं। जिनमें से प्रथम चरण के रूप में 35 ग्राम पंचायतों में इस योजना का कार्य शुरू करते हुए चिन्हित स्थानों पर बोरिग का काम होने लगा है।

हर परिवार को कनेक्शन

प्रथम चरण में ग्राम पंचायत हर्रा, भटपुरा, इब्राहिमपुर नारायण, भज्जावाला, सलेम सराय, पूरनपुर, सद्दोबेर, हसनपुर पालकी, लतीफपुर, नंगला नत्था, साहलीपुर उत्तमचंद्र, मानपुर शिवपुरी, सलाराबाद आदि सहित कुल 35 पंचायतों के हर परिवार को लाभ मिलेगा। विधायक अशोक राणा ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए हर परिवार को निश्शुल्क कनेक्शन दिया जाएगा। ब्लाक की ओर से चिन्हित स्थानों पर बोरिग शुरू करा दिया गया है। वहीं, ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बताया कि बोरिग के बाद ओवरहैड टैंक बनाकर हर परिवार तक टंकी का कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। प्रथम चरण का काम जल्द पूरा होगा, योजना से करीब 12 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी