दो चिकित्सकों के अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. एसके निगम ने मंगलवार को दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापा मारा। एक से अधिक जिलों के कई-कई स्थानों पर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लाइसेंस लगे पाए गए। एक चिकित्सक का लाइसेंस चार तो दूसरे का 15 स्थान पर लगा हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:00 PM (IST)
दो चिकित्सकों के अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
दो चिकित्सकों के अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

जेएनएन, बिजनौर। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. एसके निगम ने मंगलवार को दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापा मारा। एक से अधिक जिलों के कई-कई स्थानों पर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लाइसेंस लगे पाए गए। एक चिकित्सक का लाइसेंस चार तो दूसरे का 15 स्थान पर लगा हुआ था। इस पर दोनों चिकित्सकों के अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिए गए। नवजीवन नर्सिंग होम देवी के मंदिर के निकट चांदपुर के संचालक डा. सत्यवीर सिंह एवं स्योहारा डायग्नोस्टिक सेंटर सीएचसी के सामने स्योहारा के संचालक डा. मनीष कुमार वाष्र्णेय ने एक से अधिक जिले में कई-कई स्थानों पर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लाइसेंस लगा रखे हैं। पीसीपीएनडीटी (गर्भधारण से पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) के नोडल अधिकारी डा. एसके निगम ने पता चलने पर पोर्टल पर इसकी जांच की। जांच में पता चला कि डा. सत्यवीर सिंह ने अपना लाइसेंस गाजियाबाद में तीन और एक चांदपुर में लगा रखा है, जबकि डा. मनीष ने अपना लाइसेंस विभिन्न जिलों में 15 स्थानों पर लगा रखा है। रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। शासन के निर्देश पर अगली कार्रवाई की जाएगी। इस पर दोनों चिकित्सकों की अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी गई। डा. एसके निगम ने बताया कि कोई भी चिकित्सक अपना लाइसेंस एक ही जिले में अधिकतम दो स्थान पर लगा सकता है। बशर्तें दोनों स्थानों का समय अलग-अलग हो। छापामार अभियान जारी रहेगा। नियम विरूद्ध कोई भी अल्ट्रासाउंड सेटर, क्लीनिक चलता मिलेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगा। छापामार कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट टीम एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी