टिन शेड खोलते समय दो मजदूर गिरे, एक की मौत

जेएनएन बिजनौर। शुगर मिल परिसर में टिन शेड खोलते समय दो मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घ्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:39 PM (IST)
टिन शेड खोलते समय दो मजदूर गिरे, एक की मौत
टिन शेड खोलते समय दो मजदूर गिरे, एक की मौत

जेएनएन, बिजनौर। शुगर मिल परिसर में टिन शेड खोलते समय दो मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। स्वजन ग्रामीणों के साथ मिल परिसर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मिल प्रबंधन और पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। मिल प्रबंधन ने पीड़ित स्वजन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

शुक्रवार को धामपुर शुगर मिल परिसर में पुरानी इमारत को तोड़ने का काम चल रहा था। जहां कुछ मजदूर बायलर के पास स्थित तीन मंजिला इमारत की छत पर टिन शेड हटाने का कार्य कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान अचानक कुछ टिन पलट गई और दो मजदूर नीचे गिर गए, जो ठेके पर कार्य कर रहे थे। इससे वहां मौजूद मजदूरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन में दोनों को मिल परिसर स्थित अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया। उपचार के दौरान अजीतपुर दासी गांव निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार पुत्र अनिल कुमार की मौत हो गई, जबकि मोहड़ा गांव निवासी सोनू पुत्र यशपाल सैनी की हालत गंभीर है। देर शाम अमित की मौत की जानकारी मिलने पर स्वजन में कोहराम मच गया। उन्होंने ग्रामीणों संग मुआवजे की मांग को लेकर मिल परिसर में हंगामा किया। शुगर मिल के कारखाना महाप्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वजन से वार्ता की जा रही है। पीड़ित स्वजन की हर संभव मदद की जाएगी। उधर, कोतवाल अरुण कुमार त्यागी ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी