कोरोना से दो संक्रमित मिले, पांच लोग स्वस्थ

जिले में शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि पांच लोग स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 30 सक्रिय रोगी शेष हैं। शुक्रवार को किसी कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:29 PM (IST)
कोरोना से दो संक्रमित मिले, पांच लोग स्वस्थ
कोरोना से दो संक्रमित मिले, पांच लोग स्वस्थ

जेएनएन, बिजनौर। जिले में शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि पांच लोग स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 30 सक्रिय रोगी शेष हैं। शुक्रवार को किसी कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

जिले में कम ही सही, लेकिन लगातार मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। शुक्रवार को जिले में मात्र दो नये संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14718 हो गई है। शुक्रवार को पांच लोग स्वस्थ हुए हैं। अब संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 14579 हो गई है। जिले में शुक्रवार को किसी संक्रमित के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। अब जिले में मात्र 30 सक्रिय रोगी शेष है। जिलेभर से अब तक 596648 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 595576 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 580886 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि वर्तमान में मात्र 1072 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिलेभर में जून माह में अब तक 132 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 487 लोग स्वस्थ हुए हैं। जून माह में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पोस्ट कोविड सेंटर का शुभारंभ

मंडावर मार्ग पर स्थित सिंह नसिग होम में पोस्ट कोविड सेंटर का शुक्रवार को भाजपा नेता डा. सत्यवीर त्यागी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उक्त नर्सिंग होम के संचालक डा. बीरबल सिंह ने बताया कि इस सेंटर में प्रतिदिन सुबह दस से दोपहर दो बजे तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्तियों को निश्शुल्क सलाह दी जाएगी। वहीं जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि के अनुसार डा. बीरबल सिंह, डा. नवनीत गर्ग एवं डा. तेजपाल सिंह ऐसे मरीजों को सलाह देने का का करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक हरिजंदर कौर, कविता चौधरी, इंदिरा सिंह, दिनेश सैनी, विनय राणा, सुभाष चौहान, शेखर चौधरी, सतीश राजपूत, सविता शर्मा, दीपक गर्ग मोनू, संजय त्यागी, विभाग विपुल शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी