जिले में मिले दो संक्रमित, 34 सक्रिय

जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। जिले में रविवार के दो संक्रमित मिले है। जबकि एक रोगी स्वस्थ हुआ है। रविवार को किसी कोरोना संक्रमित के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। अब जिले में मात्र 34 सक्रिय रोगी शेष है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:24 PM (IST)
जिले में मिले दो संक्रमित, 34 सक्रिय
जिले में मिले दो संक्रमित, 34 सक्रिय

बिजनौर, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। जिले में रविवार के दो संक्रमित मिले है। जबकि एक रोगी स्वस्थ हुआ है। रविवार को किसी कोरोना संक्रमित के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। अब जिले में मात्र 34 सक्रिय रोगी शेष है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। लेकिन संक्रमितों के लगातार मिलने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। रविवार को जिले में दो नये संक्रमित मिले है। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14724 हो गई है। जबकि एक रोगी के स्वस्थ होने के बाद अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14581 हो गई है। जिले में अब तक 109 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 34 सक्रिय रोगी शेष है। जिले में अब तक 600087 लोगों के सैम्पल भेजे जा चुके है। इनमें से सीएमओ कार्यालय को 599184 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 584488 लोग निगेटिव पाये गये है। अब केवल 903 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जून माह में अब तक 138 संक्रमित मिल चुके है। जबकि 489 लोग स्वस्थ हुए है। जून माह में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. विजय कुमार गोयल का कहना है कि किसी कीमत पर लापरवाही न बरतें। घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहने। दो मीटर की शारीरिक दूरी रखे। भीड़ का हिस्सा न बनें। नियमित अंतराल पर साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहे।

- - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी