लो वोल्टेज की समस्या से नहीं चल पा रहे ट्यूबवेल

बिजनौर जेएनएन। पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। इसस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:55 PM (IST)
लो वोल्टेज की समस्या से नहीं चल पा रहे ट्यूबवेल
लो वोल्टेज की समस्या से नहीं चल पा रहे ट्यूबवेल

बिजनौर, जेएनएन। पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। इससे किसानों के ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। जबकि इस समय किसान गन्ने आदि की फसलों की सिचाई में लगे हैं। किसानों ने विभागीय अफसरों से समस्या के समाधान की मांग की है।

देहात क्षेत्र में ट्यूबवेल व घरों की विद्युत आपूर्ति की अलग-अलग विद्युत लाइन कर दी गई हैं। विभागीय स्तर पर ट्यूबवेल के लिए जो विद्युत आपूर्ति हो रही है, उसमें किसानों को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस समय किसान गन्ने की सिचाई, गेहूं की बुआई के लिए पलेवा आदि करने में लगे हैं। लो वोल्टेज आने के चलते ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। साथ ही इससे ट्यूबवेल की मोटर फुंकने का भी अंदेशा बना रहता है। राम सिंह, तेजवीर सिंह, भूपेंद्र कुमार, नागेंद्र चौहान, वीरपाल सिंह आदि किसानों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इससे ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं, जिससे ट्रैक्टर या इंजन चलाकर सिचाई करने को मजबूर हैं। इससे डीजल खर्च होने से खर्चा भी बढ़ रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत विभागीय अफसरों से की थी, लेकिन समस्या का कोई समाधान होता नहीं दिख रही है। वहीं अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर विभागीय कर्मचारियों को भेजकर जांच कराने के बाद समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी