आरोग्य मेलों में किया 4973 रोगियों का उपचार

जिलेभर में लगाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में रविवार को 4973 रोगियों का उपचार किया गया। इसमें 1718 पुरष 2342 महिला एवं 915 बच्चे शामिल रहे। बेहतर उपचार के लिए 27 गंभीर रोगियों को रेफर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:44 PM (IST)
आरोग्य मेलों में किया 4973 रोगियों का उपचार
आरोग्य मेलों में किया 4973 रोगियों का उपचार

बिजनौर, जागरण टीम। जिलेभर में लगाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में रविवार को 4973 रोगियों का उपचार किया गया। इसमें 1718 पुरष, 2342 महिला एवं 915 बच्चे शामिल रहे। बेहतर उपचार के लिए 27 गंभीर रोगियों को रेफर किया गया।

शासन के निर्देश पर जिलेभर में समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेलों में 4973 रोगियों ने उपचार कराया। मेले में उपचार के लिए आए रोगियों में 69 खून की कमी, 341 श्वांस, 354 डायबिटीज, 463 उदर रोग पीड़ित, 1015 चर्म रोग एवं 13 टीबी के मरीजों का उपचार किया गया। इसके अलावा

27 रोगियों को उपचार के लिए रेफर किया गया। इनके अलावा 447 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। शिविरों में 352 आयुष्मान लाभार्थियों के ई-कार्ड बनाए गए। 281 मरीजों की खून की जांच की गई। खून की कमी पाये गये रोगियों को फालिक एसिड की टेबलेट वितरित की गई। मेलों में प्रांतीय चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त आयुष विभाग, आइसीडीसीएस विभाग एवं आइएमए चिकित्सकों ने सहयोग दिया। मेले में आए रोगियों एवं तीमारदारों को कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई। निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 146 का हुआ उपचार

संवाद सूत्र, नगीना : सामाजिक संस्था दिव्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को आयोजित निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों ने 146 मरीजों का उपचार किया।

रविवार सुबह नवीन शिक्षा सदन विश्नोई सराय में आयोजित एक दिवसीय निश्शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद डा. यशवंत सिंह, अनूप वाल्मीकि एवं प्रमोद चौहान ने किया। चिकित्सक अमित कुमार, डा. परवेंद्र सिंह, डा. सोनिका सिंह, डा. राजवीर, डा. आरएस पूर्वा, सलमान हैदर आदि ने 146 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी। शिविर में 76 मरीजों के खून की भी जांच की गई। इस मौके पर दिव्य सेवा संस्थान के प्रबंधक संजय शर्मा, भाजपा नेता अरविद गहलौत, अजीत अग्रवाल, शिव शंकर सक्सेना भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी