ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को लिहाफ बांटे

जेएनएन बिजनौर। श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति की ओर ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:52 PM (IST)
ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को लिहाफ बांटे
ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को लिहाफ बांटे

जेएनएन, बिजनौर। श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति की ओर ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को लिहाफ बांटे और उन्हें भोजन कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना पुनीत कार्य है।

टीला मंदिर क्षेत्र स्थित देवी मंदिर परिसर में श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति की ओर से लिहाफ वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि व पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह ने 50 जरूरतमंदों को लिहाफ बांटे। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए शासन-प्रशासन जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है। समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठन आर्थिक रूप से कमजोर की मदद को आगे आ रहे है, उनका यह कदम सराहनीय है। कपिल सर्राफा के संचालन में आयोजित लिहाफ वितरण कार्यक्रम में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, एसडीओ विकास कुमार, नकुल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पन्ना अग्रवाल, बलराज त्यागी, राजन टंडन गोल्डी, जुगनेश कुमार, राजकुमार प्रजापति, विवेक शर्मा, रामपाल सिन्हा, गौरव शर्मा, आशु अग्रवाल, मुकुल रंजन दीक्षित, पीयूष टाक, वरुण कौशिक, राहुल तिवारी, नमन गुप्ता, सुशील टाक, शिवम चौहान आदि मौजूद रहे।

नरेगा मजदूरों का सेकेट्री के खिलाफ प्रदर्शन

जेएनएन, बिजनौर। पिछले छह माह से नरेगा मजदूरों का विभाग द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। मजदूरी ने मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसके विरोध में मजदूरों ने पंचायत सेकेट्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजते हुए इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

क्षेत्र के गांव सलावा में नरेगा के तहत मजदूरों से काम कराया गया था। आरोप है कि पिछले माह से उनकी मजदूरी का एक भी पैसा पंचायत सचिव द्वारा नहीं दिया गया है। इससे उनके घरों में रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। मजदूरों ने कई बार विभागीय अफसरों से इस बाबत अवगत कराया, लेकिन उनकी किसी ने एक नहीं सुनी। इसके चलते रविवार को सभी मजदूर गांव में एकत्र हुए तथा उन्होंने पंचायत सेकेट्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजते हुए इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान भगीरथ सिंह, मुनेश कुमार, राहेश सिंह, बल्लू सिंह, नीरज, चेतराम सिंह, रामपाल आदिश शामिल रहे। वहीं पंचायत सेकेट्री का कहना है कि यह काम उनके अंडर में नहीं आता है। यह काम टीए व रोजगार सेवक का है। उन पर लगाए आरोप निराधार हैं।

chat bot
आपका साथी