शराब के नशे में धुत्त दारोगा सहित तीन निलंबित

शराब के नशे में ड्यूटी से गैरहाजिर एक दारोगा और दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। शनिवार दोपहर गणना कार्यालय में तीनों गैर हाजिर मिले थे। जानकारी करने पर तीनों अपनी-अपनी बैरक में शराब के नशे में बेसुध मिले। तीनों की पैदल मार्च में ड्यूटी लगाई गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 08:56 PM (IST)
शराब के नशे में धुत्त दारोगा सहित तीन निलंबित
शराब के नशे में धुत्त दारोगा सहित तीन निलंबित

जेएनएन, बिजनौर।

शराब के नशे में ड्यूटी से गैरहाजिर एक दारोगा और दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। शनिवार दोपहर गणना कार्यालय में तीनों गैर हाजिर मिले थे। जानकारी करने पर तीनों अपनी-अपनी बैरक में शराब के नशे में बेसुध मिले। तीनों की पैदल मार्च में ड्यूटी लगाई गई थी।

पुलिस लाइन में तैनात दारोगा नीरज कुमार की ड्यूटी शिवालाकलां में पैदल मार्च में लगाई गई थी। शनिवार को गणना में दारोगा गैरहाजिर मिला। दारोगा की तलाश कराई गई गई। दारोगा नीरज कुमार बैरक में नशे में धुत मिला। उनका मेडिकल कराया गया। जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर एसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया।

वही लाइन में तैनात सिपाही विकास कुमार की डयूटी थाना कोतवाली शहर पर लगायी थी। दोपहर दो बजे जानकारी मिली की सिपाही अपनी ड्यूटी पर नहीं है। जिसके बाद सिपाही की तलाश शुरू हुई तो वह बैरक में अपनी चारपाई पर बेसुध मिला। वहीं सिपाही हरपाल सिंह की ड्यूटी थाना शिवाला कलां पर सांयकालीन पैदल गस्त के लिए लगाई।

शनिवार दोपहर गणना कार्यालय उपस्थित न होने तलाश कि तो वह भी नशे मिला। आरआई ने इसकी रिपोर्ट एसपी को दी। एसपी ने तत्काल सभी के मेडिकल कराने के आदेश दिए। मेडिकल रिपोर्ट में तीनों के एल्कोहल लेने की पुष्टि की। एसपी ने ड्यूटी के प्रति अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अकर्ममण्यता बरतने एवं आम जनता में पुलिस विभाग की छवि धूमिल किए जाने पर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इनका है कहना..

एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि ड्यूटी के प्रति गंभीरता नहीं बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तीनों पुलिकर्मी ड्यूटी पर गैर हाजिर मिले थे। तीनों के मेडिकल में शराब का सेवन करना पाया गया है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। सीओ लाइन का जांच सौंपी गई है।

डा. धर्मवीर सिंह, एसपी, बिजनौर।

chat bot
आपका साथी