विद्युत समस्या से जूझ रहे मोहल्ला चारबाग वासी

नगर के मोहल्ला चारबाग वासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर के आए दिन फुंकने से नागरिक परेशान हैं। हालांकि विद्युत निगम ने ओवरलोड ट्रांसफार्मर का बोझ कम करते हुए मोहल्ले में एक नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया। ट्रांसफार्मर को उच्च क्षमता की विद्युत लाइन से तो जोड़ दिया गया लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही चलते के ट्रांसफार्मर से एक भी कनेक्शन नहीं दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:29 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:29 AM (IST)
विद्युत समस्या से जूझ रहे मोहल्ला चारबाग वासी
विद्युत समस्या से जूझ रहे मोहल्ला चारबाग वासी

जेएनएन, बिजनौर। नगर के मोहल्ला चारबाग वासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर के आए दिन फुंकने से नागरिक परेशान हैं। हालांकि विद्युत निगम ने ओवरलोड ट्रांसफार्मर का बोझ कम करते हुए मोहल्ले में एक नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया। ट्रांसफार्मर को उच्च क्षमता की विद्युत लाइन से तो जोड़ दिया गया, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही चलते के ट्रांसफार्मर से एक भी कनेक्शन नहीं दिया गया। ट्रांसफार्मर पीछे तीन सालों से शोपीस बना है।

नागरिकों ने दर्द बयां किया

लो वोल्टेज आने से विद्युत संचालित उपकरण के खराब होते रहते हैं। वाशिग मशीन, फ्रिज आदि विद्युत संचालित उपकरण घर में शोपीस बने हैं।

-अंशु देवी

मोहल्ले का ट्रांसफार्मर आए दिन खराब होता रहता है। विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

-गुड्डी देवी

मोहल्ले में नया ट्रांसफार्मर रखे जाने के बाद भी बिजली की समस्या बनी है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर आए दिन फुंकता रहता है।

-मिथलेश देवी

विद्युत निगम कर्मचारियों से कई बार नये ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने की मांग की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

-राजू

विद्युत अव्यवस्था को दूर करने के लिए तीन साल पहले नगर पालिका के नलकूप के पास नया ट्रांसफार्मर रखा गया। ट्रांसफार्मर में उच्च क्षमता की लाइन से तो जोड़ दिया, लेकिन एक भी कनेक्शन नहीं जोड़ा गया।

-सुनील कुमार

चारबाग के कब्रिस्तान के पास चौराहे पर रखे बड़े ट्रांसफार्मर से पूरे मोहल्ले को विद्युत आपूर्ति होती है। कनेक्शन को बोझ अधिक होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।

-अमन कुमार

-इनका कहना है

ट्रांसफार्मर से जल्द कनेक्शन जोड़े जाएंगे। ओवरलोड की समस्या को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी।

- विकास कुमार, एसडीओ नजीबाबाद

chat bot
आपका साथी