धूमधाम से निकाली संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा

जेएनएन बिजनौर संत गुरु शिरोमणि रविदास मंदिर कमेटी के तत्वावधान में रविदास जयंती पर्व धूमधा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:22 PM (IST)
धूमधाम से निकाली संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा
धूमधाम से निकाली संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा

जेएनएन, बिजनौर: संत गुरु शिरोमणि रविदास मंदिर कमेटी के तत्वावधान में रविदास जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया। संत रविदास की 644वीं जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी जिम्मी सिंह एवं अशोक चौधरी ने फीता काटकर कर किया। नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। नगर में संत गुरु शिरोमणि रविदास जी की जयंती प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। नगर में मोहल्ला कस्साबान, जाटान ए व बी, ज्योति नगरी, शिवाजी नगर एवं लडापुरा से निकाली गई शोभायात्राएं बुखारा चुंगी के निकट रविदास मंदिर पहुंच कर एक हो गई। नहटौर क्षेत्र के विधायक ओमकुमार, समाजसेवी जिम्मी सिंह, अशोक चौधरी एवं दीपक गर्ग ने फीता काट कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही। संत रविदास, वाल्मीकि, लवकुश, बह्म-विष्णु-महेश, भगवान शिव आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शोभायात्रा में शामिल बैंड धार्मिक धुन बजाते चल रहे थे। जिससे वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। शोभायात्रा रविदास मंदिर बुखारा चुंगी से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा का नेतृत्व संत गुरु शिरोमणि रविदास मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर एडवोकेट कर रहे थे। इस मौके पर महासचिव रामशरण सिंह, मंत्री अमरीश कुमार, पीयूष कुमार सानू, तीरथ, रामनरेश कुमार, चंद्रपाल, नाथे ठेकेदार, पप्पू, जगराम सिंह, वेद प्रकाश, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार, राहुल राजपूत देवेंद्र किशोर, चंचल कुमार शर्मा, किरण काव्या, यश चौधरी एवं कमेटी के अन्य लोग उपस्थित रहे

दीपक गर्ग मोनू ने काटा फीता

शोभायात्रा के उपरांत मंदिर कमेटी अध्यक्ष चन्द्रशेखर एडवोकेट व कमेटी सदस्य विक्रम सिंह एडवोकेट,सुंदर दरोगा व पीयूष उर्फ शानू ने दीपक गर्ग को पगड़ी बांध व बैच लगा कर स्वागत किया। इस मौके पर सभासद दीपक गर्ग मोनू ने कहा कि वह पिछले कई वर्षो से रविदास जयंती पर मंदिर आते रहे है। सन्त शिरोमणि रविदास ने हमेशा एकता व भाईचारे का संदेश दिया है। उन्होंने संत रविदास के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। भारत ऐसी धरती है के जिसने बड़े बड़े विद्वानों को जन्म दिया है इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मंडल मंत्री सन्दीप शर्मा, बिट्टू सिंह, रविद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी