खस्ताहाल संपर्क मार्ग ग्रामीणों के लिए बना सिरदर्द

नजीबाबाद के ग्रामीणों ने क्षेत्र के खस्ताहाल संपर्क मार्गों को लेकर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने खस्ताहाल संपर्क मार्गों को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:58 AM (IST)
खस्ताहाल संपर्क मार्ग ग्रामीणों के लिए बना सिरदर्द
खस्ताहाल संपर्क मार्ग ग्रामीणों के लिए बना सिरदर्द

जेएनएन, बिजनौर। नजीबाबाद के ग्रामीणों ने क्षेत्र के खस्ताहाल संपर्क मार्गों को लेकर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने खस्ताहाल संपर्क मार्गों को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश संपर्क मार्ग खस्ताहाल हैं। देवप्रताप सिंह, कोमल कुमार, सुधीर कुमार, भारत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। ग्रामीणों का कहना है लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीण अंचलों के अधिकांश संपर्क मार्ग खस्ताहाल हैं। संपर्क मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे बने हैं, कई स्थानों पर संपर्क मार्ग तालाब में तब्दील है। नजीबाबाद-किरतपुर, वुडगरा-भोगपुर, चंदक-वुडगरा, चंदक-पूंडरी कला, सिकंदपुर-बसी-गुनियापुर, गुनियापुर-दूधली संपर्क मार्ग बेहद खस्ताहाल हैं। ग्रामीण व विद्यार्थियों को खस्ताहाल मार्ग से आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। दुपहिया वाहन चालक संपर्क मार्ग के खस्ताहाल गड्ढों से गिरकर घायल हो रहे हैं। शिकायती पत्र भेजने वालों में महेंद्र सिंह, कामेश कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, रामपाल सिंह शामिल रहे। शिविर में 50 रोगियों का दंत परीक्षण

हल्दौर : रोटरी क्लब के तत्वावधान में रविवार को शिव मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में दंत चिकित्सक डा. मुकुल विश्वास ने 50 व्यक्तियों के दांतों की जांच की और उन्हें दंत सुरक्षा से सबंधी टिप्स देते हुए कहा कि मरीजों से गर्म खाना खाने के बाद ठंडा पानी ना पीने एवं सुबह एवं रात्रि सोने से पूर्व दांतो को बेहतर ढंग से सफाई करने की सलाह दी। शिविर में रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास मारवाड़ी, सचिव नवीन कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र रस्तोगी, अनिल सिंह, संदीप रस्तौगी, डा. एके विश्वास, अनुज मारवाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी