माडल के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

धामपुर के एसबीडी महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका विषय सेव एनवायरनमेंट-सेव ह्यूमेनिटी रखा गया। छात्राओं ने अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न विषयों पर माडल व चार्ट प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी में टीम नंबर-4 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:09 PM (IST)
माडल के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
माडल के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

बिजनौर, टीम जागरण। धामपुर के एसबीडी महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका विषय सेव एनवायरनमेंट-सेव ह्यूमेनिटी रखा गया। छात्राओं ने अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न विषयों पर माडल व चार्ट प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी में टीम नंबर-4 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शनिवार को आयोजित प्रदर्शनी में छात्राओं ने नेचुरल डिजास्टर, सेव अर्थ-सेव फ्यूचर, वेस्ट मैनेजमेंट, रीयूज वेस्ट मैटेरियल आदि विषयों पर माडल व चार्ट प्रदर्शित किए। उन्होंने इन विषयों पर अपने विचार भी व्यक्त किए। डा. पूनम चौहान, डा. विमला सिंह, डा. संदीप सिंह आदि ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में टीम नंबर-4 (विषय नेचुरल डिजास्टर) ने प्रथम, टीम-2 (सेव अर्थ सेव फ्यूचर) ने द्वितीय तथा टीम-5 (वेस्ट मैनेजमेंट) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। नीलम पाल के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में डा. विमला सिंह, सुषमा सिंह का सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. अर्चना सिंह, डा. रेशू शुक्ला, डा. चारू अग्रवाल, डा. रेनू चौहान, नरगिस, सारिका शर्मा आदि शिक्षिकाओं सहित प्रदर्शनी में आकांक्षा, लाइवा परवीन, दीक्षा, निक्की, ज्योति, ललिता, मोनिका, अपूर्वा आदि 45 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मतदाता जागरुकता वाहन करेगा जागरुक

संवाद सूत्र, नजीबाबाद: एसडीएम मनोज कुमार सिंह व सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने शनिवार को मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन 25 दिसंबर तक तहसील की 204 मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करेगा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ये वाहन पहुंचेगा। 25 दिसंबर तक चलने वाले मतदाता जागरूकता वाहन प्रति दिन करीब 11 पोलिग सेंटर पर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। शनिवार को प्रचार वाहन पोलिग सेंटर मंडावली, नारायणपुर रतन, औरंगपुर भिक्कू, हुकुमतपुर केशो, जटपुरा बौंडा, गूढ़ा, राजारामपुर, मुस्सेपुर में भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी