मनरेगा कार्यों की जांच को पहुंची टीम

बिजनौर जेएनएन। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए गए जा रहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:40 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:40 AM (IST)
मनरेगा कार्यों की जांच को पहुंची टीम
मनरेगा कार्यों की जांच को पहुंची टीम

बिजनौर, जेएनएन। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए गए जा रहे कार्यों की जांच के लिए डीएम रमाकांत पांडेय आदेश दिए हैं। जिसके बाद गुरुवार को जिला स्तर से एक टीम विकास खंड आकू क्षेत्र में पहुंची। यह जांच दो नवंबर तक चलेगी। डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में वित्त वर्ष में हुए मनरेगा योजना के विकास कार्य की जांच कराई जा रही है। जिसके तहत टीम विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर कार्यों की जांच कर रही है। गुरुवार को विकास खंड आकू में टीम पहुंची। जिसमें इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर तक कराए गए कार्यों की जांच की गई। गुरुवार को न्याय पंचायत शाकमपुर, गिलाड़ी, मीमला, मुस्तफाबाद, आदि में जांच टीम पहुंची और कार्यों की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। टीम चार टेक्निकल इंजीनियर सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। खंड विकास अधिकारी ब्रज भूषण ने बताया कि जांच टीम द्वारा विकास खंड की 11 न्याय पंचायतों में चार टीमों को लगाया गया है। इन न्याय पंचायतों की जांच दो नवंबर तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी