डाटा फीडिग कार्य से परेशान हुए शिक्षक

बिजनौर जेएनएन। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को डीबीटी (डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांस्फर) के डा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:56 PM (IST)
डाटा फीडिग कार्य से परेशान हुए शिक्षक
डाटा फीडिग कार्य से परेशान हुए शिक्षक

बिजनौर, जेएनएन। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को डीबीटी (डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांस्फर) के डाटा फीडिग का कार्य सौंपा गया है। लेकिन संसाधनों की कमी के चलते शिक्षकों को बहुत परेशानी हो रही है। जिसके चलते शनिवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लाक अल्हैपुर की ओर खंड शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बीआरसी में तैनात कंप्यूटर आपरेटरों से यह कार्य कराने की मांग की गई।

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए यूनिफार्म व अन्य खर्च का पैसा अब सीधे बच्चों के खातों में दिया जा रहा है। इसके लिए बच्चों के आधार नंबर, खाता संख्या सहित कई प्रकार के डाटा आनलाइन करने का कार्य प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को ही सौंप दिया गया है। लेकिन बहुत से शिक्षकों के पास कंप्यूटर, इंटरनेट व अन्य संसाधनों की कमी के कारण बहुत परेशानी हो रही है। जिससे उनमें नाराजगी है, शनिवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीआरसी धामपुर में बीईओ योगेपाल के नाम एक ज्ञापन उनके प्रतिनिधिक जितेंद्र कुमार को सौंपा।

शिक्षकों की मांग है कि प्रत्येक बीआरसी में कंप्यूटर आपरेटरों की तैनाती है, जिनके पास इंटरनेट, लेपटाप, प्रिटर व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में डाटा फीडिग का कार्य उनसे कराया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में वैभव प्रताप, विश्वपाल सिंह, सुनील, राजीव कुमार, अनीस, आफताब अहमद आदि मौजूद रहे।

12162 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

संवाद सहयोगी, बिजनौर: शनिवार को जिले में 51 बूथों पर कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया, जिसमें 12142 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक लोगों को 1809580 डोज लगाई जा चुकी है। शनिवार को बिजनौर अरबन, स्योहारा, जलीलपुर में तीन-तीन, चंदक, धामपुर, कासमपुरगढ़ी, नूरपुर में चार-चार, हल्दौर में छह, नहटौर, नजीबाबाद में पांच-पांच, किरतपुर में दो एवं कोतवाली देहात में आठ टीकाकरण बूथ लगाए गये। एक हेल्थ केयर वर्कर, तीन फ्रंटलाइन वर्कर ने दूसरी डोज लगवाई। 18 से 44 आयु वर्ग के 13 लोगों ने पहली, 6937 ने दूसरी, 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के एक व्यक्ति ने पहली तथा 3780 ने दूसरी, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1427 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 9915 लोगों को कोविशील्ड, 2247 को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। अब तक 1809580 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 1524000 लोगों को कोविशील्ड एवं 285580 लोगों के कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार बताते है कि वर्तमान में 12300 डोज कोविशील्ड एवं 11200 डोज कोवैक्सीन की शेष है।

chat bot
आपका साथी