प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का धरना, जुलूस

प्रेरणा एप के विरोध में अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुक्रवार दोपहर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:24 AM (IST)
प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का धरना, जुलूस
प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का धरना, जुलूस

बिजनौर, जेएनएन। प्रेरणा एप के विरोध में अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुक्रवार दोपहर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाएं जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस के दौरान शिक्षक प्रेरणा एप के विरोध में नारे लगा रहे थे। आंदोलित शिक्षक-शिक्षिकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और बाद में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार व जिला मंत्री प्रशांत सिंह के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाएं शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए, यहां शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक सुर में प्रेरणा एप के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरना दिया। धरना सभा में वक्ताओं ने प्रेरणा एप सहित 12 मांगों को के निदान की वकालत की। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। अंतरजनपदीय स्थानान्तरण शीघ्र किए जाने की मांग की। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रेरणा एप के विरोध में बीएसए आफिस से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। धरना व जुलूस में प्रशांत कुमार, गुलशन गुप्ता, अरविद चौधरी, मुकेश त्यागी, राहुल राठी, अनुराग नाथ, अमित पाठक, रुचिता सिंह, स्वाति कौशिक, पिकी अग्रवाल, पारुल चौधरी, पूनम चौधरी, उदिता, स्वाति आर्य, बबीता, अर्चना, नीरजा, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

---------------------

chat bot
आपका साथी