समर कैंप में भाग लेकर उत्साहित हुए छात्र-छात्राएं

चांदपुर (बिजनौर) द हेजलमून स्कूल में सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ हो गया। कैंप में विद्यालय के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:25 AM (IST)
समर कैंप में भाग लेकर उत्साहित हुए छात्र-छात्राएं
समर कैंप में भाग लेकर उत्साहित हुए छात्र-छात्राएं

चांदपुर (बिजनौर) : द हेजलमून स्कूल में सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ हो गया। कैंप में विद्यालय के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समर कैंप का शुभारंभ अध्यक्ष अनिरूद्ध मित्तल ने किया। उसके बाद उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल कूद व अन्य प्रकार की गतिविधियों में बढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे उनका शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। कैंप में एक तरफ जहां बच्चों ने फुटबाल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो, बास्केट बाल, बैडमिंटन व शूटिग जैसे खेलों में प्रतिभाग कर शारीरिक विकास के साथ-साथ सहयोग की भावना को भी जाना। आर्ट एंड क्राफ्ट, व्यक्तिगत विकास, म्यूजिकल, डांस, थियेटर आदि विषयों का ज्ञान लिया और मानसिक व बौद्धिक विकास के प्रति जागरूक वहीं हुए। अध्यक्ष व स्टाफ ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी